Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम की लोगों से चारधाम पहुंचने की अपील

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 05 Oct 2017 08:53 PM (IST)

    हरिपुर कला स्थित उमिया धाम आश्रम के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से चारधाम पहुंचने की अपील की।

    वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम की लोगों से चारधाम पहुंचने की अपील

    हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिपुर कलां स्थित मां उमियाधाम आश्रम के उद्घाटन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से चारधाम यात्रा पर आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीवन में एक बार देवभूमि उत्तराखंड की यात्रा जरूर करें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को आयोजित आश्रम के उद्घाटन कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उमिया के भक्तों ने आश्रम और धर्मशाला बनाकर जो काम किया उससे पूरे देश के यात्रियों को लाभ मिलेगा। दुनिया भर से आने वाले लोग इस धर्मशाला का लाभ उठा सकेंगे। 

    वहीं इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नारियल तोड़ कर आश्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उमिया माता के भक्तों के इस के प्रयास से उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इस धर्मशाला से बाहर से आने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को पर्यटन स्थलों पर बेहतर सुविधा मिले इसके लिए राज्य सरकार ठोस प्रयास कर रही है। 

    भविष्य में इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और आश्रम से जुड़े लोगो ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री पुरुषोत्तम  रुपाला, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, ग्राम प्रधान सतेंद्र धमांदा, राजपाल नेगी, जीवन जोशी, शिवानी भट्ट सहित गुजरात भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: गढ़वाली की मातृभूमि से सीएम ने दी किसानों को सौगा

    यह भी पढ़ें: पौड़ी पहुंचकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लगाई घोषणाओं की झड़ी