Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोल्डन बुक में पतंजलि ने बनाए 22 विश्व रेकार्ड, जानिए

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 06:40 AM (IST)

    गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्‍ड रेकार्ड के अधिकारियों ने विविध क्षेत्रों में पतंजलि योगपीठ की ओर से बनाए गए 22 विश्व रेकार्ड को मान्यता दी।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के 22वें स्थापना दिवस पर पतंजलि योगपीठ-2 स्थित श्रद्धालयम हॉल में यज्ञ और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड के अधिकारियों ने विविध क्षेत्रों में पतंजलि योगपीठ की ओर से बनाए गए 22 विश्व रेकार्ड को मान्यता दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें योगगुरु बाबा रामदेव के सर्वाधिक लाइव प्रसारण, जड़ी-बूटी पौध वितरण, पतंजलि जड़ी बूटी संग्रहालय, आयुर्वेद सिद्धांत रहस्य पुस्तक का सर्वाधिक 17 भाषाओं में एक दिन में विमोचन आदि का विश्व रेकार्ड शामिल हैं।

    पढ़ें-देश को 2020 तक सबसे बड़ी ताकत बनाना लक्ष्य: रामदेव

    योगगुरु बाबा स्वामी रामदेव ने दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की शून्य से शिखर पर पहुंचने की यात्रा पर कहा कि सेवा के इस मिशन में अनेक कठिनाई आई। इसके बावजूद पतंजलि योगपीठ परिवार ने एकजुटता से उन परेशानी के बीच से ही उन्नति की नई-नई राहें ढूंढ निकालकर राष्ट्र निर्माण के अभियान को शिखर तक पहुंचाया।

    उन्होंने कहा कि सेवा तथा संघर्ष के इस महायज्ञ में करोड़ों देशवासियों का सात्विक संकल्प, उत्साह, स्नेह सदैव हमें प्राप्त हुआ है। स्वामी रामदेव ने कहा आयुर्वेद, शिक्षा, स्वदेशी संकल्प से लेकर लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार से जोड़ा गया है। योग गुरु ने कहा स्वदेशी एक सार्वभौमिक दर्शन है।

    पढ़ें:-भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को संतों ने बताया उचित कदम

    आचार्य बालकृष्ण ने कहा पतंजलि राष्ट्र निर्माण को आगे बढ़ाने का अनुष्ठान है। यह निरंतर चल रहा है। कहा देश के लगभग 650 जिलों में लाखों निश्शुल्क योग कक्षाएं चल रही हैं, जिससे लाखों लोगों में शुचिता, सात्विकता, स्वदेशी, राष्ट्र उत्थान की अलख जगी है।

    उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद कालेज, पतंजलि हास्पिटल सहित देशभर में 5000 से अधिक पतंजलि चिकित्सालय व पतंजलि आरोग्य केंद्र, पतंजलि स्वदेशी केंद्र संचालित किया जा रहा है। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की इकाइयों के माध्यम से नशाबंदी, भ्रष्टाचार के खात्मे, पर्यावरण रक्षा का प्रसार किया जा रहा है।

    पढ़ें:-पाकिस्तान पर मिसाइल छोड़े भारत, तब मिलेगा जवाब: बाबा रामदेव