हरिद्वार में एक व्यक्ति की गला दबाकर की गई हत्या
हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर गांव में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: बीती रात पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर गांव में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बीती रात पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर गांव निवासी अशरफ (55 वर्ष) पुत्र असगर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या का पता मंगलवार सुबह चला जब पहली मंजिल में सो रहे परिजन नीचे आए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही उन्होंने घर के सामने रहने वाले मुरसलीन पर हत्या करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: युवक का गला रेतकर सरसों के खेत में फेंका
इस दौरान दोनों परिवार में मारपीट हुई। ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, इस बीच इस बीच मुरसलीन व उसका परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया। इस संबंध में एसो अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।