भगवानपुर में घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट
क्षेत्र के जहाजगढ़ गांव में एक मकान में घुसे आठ हथियारबंद बदमाशों ने करीब एक घंटे जमकर लूटपाट की। इस दौरान परिवार के सदस्यों से मारपीट भी की गई।
भगवानपुर, रुड़की [जेएनएन]: क्षेत्र के जहाजगढ़ गांव में एक मकान में घुसे आठ हथियारबंद बदमाशों ने करीब एक घंटे जमकर लूटपाट की। इस दौरान परिवार के सदस्यों से मारपीट भी की गई। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है।
बताया जा रहा है कि शामली क्षेत्र का नरेशपाल व उसका साला जयवीर इस गांव में मकान बनाकर रह रहे हैं। इनका परिवार भी साथ ही रहता है। नरेश पाल मजदूर करता है और जयवीर की घर के पास ही चाय की दुकान है।बताया जा रहा है कि तड़के करीब तीन बजे आठ बदमाश उनके घर में घुसे और डंडों व तमंचे का भय दिखाते हुए सभी सदस्यों को एक साथ खड़ा कर दिया।
बदमाश कच्छा व बनियान पहने थे। इस दौरान बदमाशो ने घर का सामान खंलालना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने जीवा व साले से मारपीट भी की। इस घर से बदमाश करीब दो लाख के जेवरात और 40 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।