मैनपुरी से भागी विवाहिता, हरिद्वार में गंगा में लगाई छलांग फिर...
आज हरिद्वार के चंडी घाट पुल से एक विवाहिता ने गंगा में छलांग लगा दी। इस पर जल पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे बचा लिया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: यूपी के मैनपुरी से लापता विवाहिता ने चंडी घाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी। छलांग लगाते देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। जिस पर पास की गंगा घाट पर तैनात जल पुलिस के गोताखोरों ने विवाहिता को पानी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।
पुलिस पूछताछ में विवाहिता ने अपना नाम कृति पत्नी अजय चौहान निवासी मौहल्ला पुजरई थाना पुरावली मैनपुरी (यूपी) बताया है। विवाहिता ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उसके परिजनों की ओर से ससुराल वालों के खिलाफ थाना पुरावली मैनपुरी में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पढ़ें:-'उसकी शादी हो गई तो मेरा दिल टूट गया' लिखकर जिंदगी छोड़ गया युवक
विवाहिता करीब एक सप्ताह से घर से लापता थी। सीओ प्रकाश देवली ने बताया कि विवाहिता व मैनपुरी यूपी की पुलिस को सूचना दे दी गई है। उनके यहां पहुंचने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो सकेगा। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता के लापता होने के बाद हत्या की आशंका जताते हुए ही दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।