रुड़की में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
लंढोर के भगवानपुर चंदनपुर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
रुड़की, [जेएनएन]: लंढोर के भगवानपुर चंदनपुर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया है कि घटना के बाद से ससुराल के लोग फरार है।
भगवानपुर चंदनपुर निवासी शाहनवाज की शादी मुजफ्फरनगर के भेशारेहड़ी गांव में दो वर्ष पहले रुखसार के साथ हुई थी। गुरुवार की सुबह रुखसार का शव फांसी के फंदे पर कमरे के अंदर लटका हुआ मिला। जिसकी सुचना परिजनों को मिली तो वह बेटी की ससुराल पहुंचे। साथ ही पुलिस को हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सुचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिया भिजवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पंखे में लगा था फंदा, जमीन पर मिला युवती का शव
यह भी पढ़ें: काशीपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: पहले चेक किया फेसबुक अकाउंट, फिर कनपटी पर खुद को मारी गोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।