Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में तेंदुए ने विक्षिप्त युवक को बनाया निवाला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2016 01:00 AM (IST)

    रामपुर चुंगी के पास जंगल में तेंदुए ने एक विक्षिप्त युवक को निवाला बनाया। क्षेत्र में लगातार तेंदुए के हमले की घटनाओं से लोगों में दहशत है।

    रुड़की। रामपुर चुंगी के पास जंगल में तेंदुए ने एक विक्षिप्त युवक को निवाला बनाया। क्षेत्र में लगातार तेंदुए के हमले की घटनाओं से लोगों में दहशत है।
    जानकारी के मुताबिक एक चालीस वर्षीय व्यक्ति कुछ दिनों से रामपुर चुंगी के आसपास सड़क में भटकता हुआ नजर आता था। उसके बारे में किसी को नहीं पता था कि वह कहां से आया है।
    बताया जा रहा है कि गत रात रामपुर चुंगी स्थित एक दुकानदार ने उसे चाय भी पिलाई थी। इसके बाद वह कहीं चला गया। आज सुबह उसका शव दून स्कूल के निकट जंगल में पड़ा मिला।
    शव पर लगे निशान व पेट का कुछ हिस्या अधखाया होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उस पर तेंदुए ने हमला किया। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
    पिछले दो सप्ताह के भीतर क्षेत्र में तेंदुए ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है और वे वन विभाग के मौके पर पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं।
    पढ़ें- पति के लिए खाना लेकर जा रही वृद्धा को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें