Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के लिए खाना लेकर जा रही वृद्धा को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 04:00 AM (IST)

    रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव से पति के लिए खाना लेकर जा रही एक 60 वर्षीय वृद्धा को तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

    रुड़की (हरिद्वार)। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव से पति के लिए खाना लेकर जा रही एक 60 वर्षीय वृद्धा को तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
    रामपुर गांव निवासी मंतरी (60 वर्ष) पत्नी मान सिंह आज दोपहर घर से पति के लिए खाना लेकर जंगल के रास्ते गई। वृद्धा का पति सोलानी नदी के पार खेतों में काम कर रहा था। बताया गया कि जब वृद्धा नदी पार कर वहां पहुंची तो तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। महिला ने मदद के लिये शोर मचाया, लेकिन तेंदुआ उसे घसीटते हुए जंगल ले गया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग उधर दौड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर तेंदुआ वृद्धा को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब वृद्धा की मौत हो चुकी थी। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वन रेंजर जेआर पांडे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस बारे में उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई।
    पढ़ें:-ऋषिकेश में एक स्कूल वैन खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल