Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुए ने किया हमला, किसान ने लाठी घुमाकर बचाई जान

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 06:30 AM (IST)

    धनौरी क्षेत्र के तेलीवाला गांव के समीप खेत की सिंचाई कर घर लौट रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान ने लाठी घुमाकर अपनी जान बचाई। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: धनौरी क्षेत्र के तेलीवाला गांव के समीप खेत की सिंचाई कर घर लौट रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान ने लाठी घुमाकर अपनी जान बचाई। आइए जानते हैं पूरा मामला।


    घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। धनौरा निवासी किसान पवन पुत्र जयपाल तेलीवाला गांव के समीप खेत में सिंचाई कर घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में झाड़ी के पीछे छुपे तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया। पवन ने सूझबूझ एवं साहस से लाठी घुमाकर तेंदुए को पीछे की ओर धकेला और शोर मचा दिया। इससे आस-पास खेतों में काम कर रहे किसान भी वहां आ गए। इससे तेंदुए वहां से भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-अल्मोड़ा में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ, कई मवेशियों का कर चुका है शिकार

    किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग व अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने खेतों में काफी देर तक तेंदुए की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। गौरतलब है कि तेंदुआ धनौरी क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है। पहले भी तेंदुआ कई किसानों एवं पशुओं पर हमला कर चुका है। ग्रामीण वीरेंद्र, घनश्याम, मुल्कीराज, मांगेराम, ईश्वर चंद, राकेश प्रधान आदि का कहना है कि तेंदुआ हमारे मवेशियों को भी निशाना बना रहा है।

    पढ़ें-कुत्ते पर झपटने को तैयार था तेंदुआ, पुजारी ने ऐसे फंसाया कि...

    वन विभाग इस ओर गंभीर नहीं है। ग्रामीणों की ओर से विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।वहीं, खानपुर रेंज के डिप्टी रेंजर दिनेश कुकरेती ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम भेज दी गई है। टीम की गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि ग्रामीण सुबह शाम अकेले खेतों में जाने से बचे।

    पढ़ें: हाथी और तेंदुए के ताबड़तोड़ हमले, वनकर्मी समेत दो लोग घायल

    पढ़ें:-'शेर' बन किया तेंदुए का सामना, 20 मिनट तक चला संघर्ष फिर...

    पढ़ें: बकरियों को मारने पहुंचा तेंदुआ, तभी ग्रामीण से हो गया सामना...