कुत्ते पर झपटने को तैयार था तेंदुआ, पुजारी ने ऐसे फंसाया कि...
तड़के चार बजे शांतिकुंज के पास भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में एक तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। फिर क्या हुआ जानिए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: शांतिकुंज हरिद्वार के पास स्थित गायत्री विहार कालोनी स्थित मंदिर परिसर में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। पुजारी ने देखा कि तेंदुआ उनके कुत्ते का शिकार करना चाहता है। लेकिन, तभी उन्होंने तेंदुए को ऐसे फंसाया कि डर गया तेंदुआ।
जानकारी के अनुसार, तड़के चार बजे शांतिकुंज के पास स्थित गायत्री विहार कालोनी में बने भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पुजारी भास्कर प्रसाद शर्मा मंदिर के पास ही स्थित अपने घर में सो रहे थे।
पढ़ें: हाथी और तेंदुए के ताबड़तोड़ हमले, वनकर्मी समेत दो लोग घायल
उन्हें मंदिर से कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने उठकर देखा कि मंदिर के बाहर तेंदुआ मंदिर के पास ही पिंजरे में बंधे कुत्ते को अपना शिकार बनाने का प्रयास कर रहा था। यह सब देख पुजारी के हाथ-पांव फुल गए।
पुजारी ने तुरंत ही घर के अंदर जाकर अपने बेटों प्रभाकर प्रसाद शर्मा व दिवाकर प्रसाद शर्मा को उठाया। इस पर दोनों बेटों ने शोर मचाया तो तेंदुआ मंदिर के पास ही बने बाथरुम में जाकर दुबक गया।
पढ़ें: तेंदुए के जबड़े से खींचकर बचाई बच्चे की जान
इसके बाद दोनों बेटों ने छत से बाथरुम तक जाकर बाथरुम का दरवाजा बंद कर तेंदुए को बाथरुम में ही बंद कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसके बाद 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद ही दो चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी।
पढ़ें:-अल्मोड़ा में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ, कई मवेशियों का कर चुका है शिकार
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कटर मशीन से बाथरुम के दरवाजे को काटकर वहां पिंजरा लगाया। इसके बाद डंडे से बाथरुम की खिड़की से तेंदुए को पिंजरे में कैद किया गया।
हरिद्वार रेंज के रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि तेंदुए की उम्र करीब 2 से 3 वर्ष के बीच है और वह मादा है। जिसे चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भिजवा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।