Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरण का मामला तूल पकड़ा, युवती के धर्म परिवर्तन की बात भी आई सामने

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 02:49 PM (IST)

    आज सैंकड़ों की संख्या में युवती के समुदाय के लोगों ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर युवती को वापस घर भेजने की मांग की। युवती देहरादून स्थित नारी निकेतन में है।

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: यहां एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय की युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक समुदाय के लोगों ने आज जमकर हंगामा किया और युवती को वापस घर भेजने की मांग पूरी करने पर अंजाम भुगतने की बात कही। पढ़ें, पूरा मामला।
    आज सैंकड़ों की संख्या में युवती के समुदाय के लोगों ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर युवती को वापस घर भेजने की मांग की। पुलिस ने गत 29 जून को युवती व युवक को नैनीताल के कालाढूंगी से बरामद कर लिया था। इसके बाद युवक को घर वापस भेजकर युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-मुर्दे की वजह से पकड़े गए तीन चेन स्नैचर
    प्रदर्शनकारियों का कहना है कि युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया है। युवती पर दबाव बनाकर यह सब जबरन कराया गया है। सीओ सदर जेपी जुयाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

    पढ़ें:-ट्रेन में सफर के दौरान चुराती थी मोबाइल, पकड़ी गई तो पुलिस से बोली ये...
    दून में है युवती
    युवती देहरादून के नारी निकेतन में हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के दबाव के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान आफाक निवासी मोहल्ला घोसियान के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही कोर्ट में युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे।
    युवती का नाम बदलने का आरोप
    युवती पक्ष के लोगों का यह भी आरोप है कि नरी निकेतन में रह रही युवती का नाम भी बदल दिया गया है। लोगों में आक्रोश है और वे युवती की जल्द से जल्द नारी निकेतन से रिहाई की बात पर अड़े हैं।

    पढ़ें-मिठाई के डिब्बे में ला रही थी चरस, ऐसे आई पकड़ में