Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिठाई के डिब्बे में ला रही थी चरस, ऐसे आई पकड़ में

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2016 03:15 PM (IST)

    कोतवाली पुलिस ने बस अड्डे के पास की चेकिंग में एक महिला को आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। महिला ने मिठाई के डिब्बे में मिठाई की शक्ल में ही चरस को रखा हुआ था।

    विकासनगर, [जेएनएन]: कोतवाली पुलिस ने सहारनपुर बस अड्डे के पास की चेकिंग में एक महिला को मिठाई के डिब्बे में रखी आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। महिला ने मिठाई के डिब्बे में मिठाई की शक्ल में ही चरस को रखा हुआ था। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज उसे जेल भेज दिया है।
    नई जिंदगी अभियान के तहत पुलिस बीते रोज देर शाम नगर के सहारनपुर बस अड्डे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सहारनपुर से एक महिला चरस लाकर पछवादून क्षेत्र में छात्रों को बेचती है, वो सहारनपुर बस से उतरेगी। इस पर पुलिस ने गीता भवन के पास अपना जाल बिछाया। जैसे ही उक्त महिला बस से उतरी पुलिस ने उसे पकड़ लिया, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं निकला।
    जब पुलिस अधिकारियों ने महिला के पास से मिला मिठाई का डिब्बा खोला तो पुलिस भी अचंभित रह गयी। महिला ने डिब्बे में चरस को मिठाई की शक्ल में बनाकर रखा हुआ था। तौल में चरस 444 ग्राम निकली। महिला ने पूछताछ में अपनी पहचान इसराना पुत्र नाजिम निवासी डांडा जीवनगढ़ के रूप में बतायी। पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रमोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि महिला लंबे समय से इस गोरखधंधे को चला रही थी, लेकिन इसका सुराग नहीं मिल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner