Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी के घर पहुंची युवती करने लगी ये जिद, परिजनों में मारपीट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 26 Mar 2017 06:03 AM (IST)

    युवती के प्रेमी के घर पहुंचते ही पीछे से उसके परिजन भी वहां आ गए। इस दौरान युवती प्रेमी के घर पर रहने की जिद करने लगी। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट के साथ हंगामा भी हुआ।

    प्रेमी के घर पहुंची युवती करने लगी ये जिद, परिजनों में मारपीट

    रुड़की, [जेएनएन]: युवती के प्रेमी के घर पहुंचते ही पीछे से उसके परिजन भी वहां आ गए। इस दौरान युवती प्रेमी के घर पर रहने की जिद करने लगी। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट के साथ हंगामा भी हुआ।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपने ही बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया गया कि युवती शादी की जिद पर अड़ी थी। इस बात को लेकर युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। गत देर शाम तक युवती उसके घर ही रही, जबकि परिजन उसकी तलाश करते रहे। 

    परिजनों को जब उसके गांव के ही युवक के घर होने की जानकारी मिली तो वे युवक के घर पहुंच गए। युवती को वहां देख परिजनों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में हाथापाई और मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

    पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। सुबह पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुला लिया। युवती ने पुलिस के सामने युवक के साथ ही जाने की बात कही। युवती इसी बात पर अड़ी रही, जबकि उसके परिजन उसे समझाते रहे। परिजनों ने उसे रिश्तों की दुहाई भी दी, लेकिन वह मानने को तैयार नही हुई। 

    इस दौरान कोतवाली में ही दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गहमागहमी का माहौल भी रहा। पुलिस ने किसी तरह से युवती को समझा बुझाकर उसे उसकी परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।

    यह भी पढ़ें: छात्रा से छेड़छाड़ पर भीड़ ने मनचले को धुना, बहन बोलने पर छोड़ा 

    यह भी पढ़ें: युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, परिजनों ने सरेआम दी सजा

    यह भी पढ़ें: माफी मांगी पर नहीं माना सिरफिरा, दीवार पर लिख किया प्रेम का इजहार