माफी मांगी पर नहीं माना सिरफिरा, दीवार पर लिख किया प्रेम का इजहार
महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़ा गया सिरफिरा माफी मांगने के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने महिला के घर की दीवार में ही प्रेम का इजहार कर दिया।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: माफी मांगने के बाद भी एक अधेड़ व्यक्ति महिला से छेड़छाड़ करता रहा। यहां तक कि व्यक्ति ने महिला के घर की दीवार पर भी लिखकर प्रेम का इजहार कर दिया।
गिरीताल कालोनी निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की पटेलनगर स्थित बुटीक की दुकान है। आरोप है कि वह जसपुर खुर्द स्थित एक कालोनी निवासी एक महिला से मोबाइल फोन पर कई महीनो से परेशान कर रहा था।
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर किया प्रेम का इजहार, महिला ने सिखाया ऐसा सबक
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसने माफीनामा लिखकर भविष्य मे इस तरह की हरकत न करने के लिए महिला से माफी मांग ली थी। फिर भी व्यक्ति हरकत करने से बाज नही आया।
यह भी पढ़ें: नौकरानी ने कारोबारी पर लगाया बेटी से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज
इस बार तो महिला के घर के जीने की दीवार पर लिखकर प्रेम का इजहार करने लगा। समझाने के बाद भी व्यक्ति नही माना तो महिला ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाल ओपी शर्मा ने को आरोपी को बुलाकर उसे डांट लगाई। बाद मे दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला निपटा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।