Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफी मांगी पर नहीं माना सिरफिरा, दीवार पर लिख किया प्रेम का इजहार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 07:28 AM (IST)

    महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़ा गया सिरफिरा माफी मांगने के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने महिला के घर की दीवार में ही प्रेम का इजहार कर दिया।

    माफी मांगी पर नहीं माना सिरफिरा, दीवार पर लिख किया प्रेम का इजहार

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: माफी मांगने के बाद भी एक अधेड़ व्यक्ति महिला से छेड़छाड़ करता रहा। यहां तक कि व्यक्ति ने महिला के घर की दीवार पर भी लिखकर प्रेम का इजहार कर दिया।

    गिरीताल कालोनी निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की पटेलनगर स्थित बुटीक की दुकान है। आरोप है कि वह जसपुर खुर्द स्थित एक कालोनी निवासी एक महिला से मोबाइल फोन पर कई महीनो से परेशान कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: मोबाइल पर किया प्रेम का इजहार, महिला ने सिखाया ऐसा सबक

    महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसने माफीनामा लिखकर भविष्य मे इस तरह की हरकत न करने के लिए महिला से माफी मांग ली थी। फिर भी व्यक्ति हरकत करने से बाज नही आया।

    यह भी पढ़ें: नौकरानी ने कारोबारी पर लगाया बेटी से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

    इस बार तो महिला के घर के जीने की दीवार पर लिखकर प्रेम का इजहार करने लगा। समझाने के बाद भी व्यक्ति नही माना तो महिला ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाल ओपी शर्मा ने को आरोपी को बुलाकर उसे डांट लगाई। बाद मे दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला निपटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: रुड़की में छेड़छाड़ के आरोपी को युवती ने दौड़ाया

    यह भी पढ़ें: मनचले ने मांगा फोन नंबर, छात्रा ने दिया पुलिस का; फिर हुआ ऐसा...