एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर ने कुमाऊं क्षेत्र के किसी सीट से चुनाव लड़ने का बनाया मन
पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाशने में पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने कुमाऊं क्षेत्र के किसी सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
हरिद्वार। पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाशने में पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने कुमाऊं क्षेत्र के किसी सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इसकी शुरूआत वह पिता के देहरादून स्थित सरकारी आवास से करेंगे। आज शाम उनका काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया।
जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में दैनिक जागरण से बातचीत में रोहित शेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड उनके पिता की कर्मभूमि रही है। उत्तराखंड में आने वाला विधानसभा चुनाव वह जरूर लड़ेंगे। हालांकि, अभी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता नहीं ली है, इसलिए इस पर बहुत कुछ बोलना जल्दबाजी होगी, लेकिन जनता के बीच जाने की शुरूआत कर चुके हैं।
देहरादून में 1-फारेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट में स्थित पिता एनडी तिवारी का सरकारी आवास चार वर्षों से खाली पड़ा है, जिसमें वह प्रवेश करने जा रहे हैं। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद उत्तराखंड में रोहित शेखर की बढ़ी सक्रियता से माना जा रहा है कि वह देहरादून से अपनी चुनावी गतिविधियां संचालित करेंगे।
पढ़ें:-कांग्रेस की लोकतंत्र बचाओ यात्रा के दौरान किशोर को दिखाए काले झंडे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।