Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजराज से गुलजार हुई राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज में इन दिनों 20 से 25 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। वह लगातार बरसाती बीन नदी के पास देखा जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: सालों से गजराज का इंतजार कर रही राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज इन दिनों गजराज की धमक से गुलजार है। सालों बाद गौहरी रेंज में हाथियों के इस बढ़ते मूवमेंट से वन्य जीव विशेषज्ञ खुश हैं।

    उनका मानना है कि पानी और भोजन की तलाश हाथियों को गौहरी की तरफ खींच रही है। खासकर बीन नदी की तरफ उनका मूवमेंट ज्यादा है। इसके साथ ही इस रेंज में हिरण, सांभर, चीतल आदि वन्य जीवों का भी बाहुल्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-राजाजी टाईगर रिजर्व में बढ़ेंगे बाघ, बाघिन को मिलेंगा 'साथ'

    गौहरी रेंज में इन दिनों 20 से 25 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। वह लगातार बरसाती बीन नदी के पास देखा जा रहा है। जबकि बीते कई सालों से यहां हाथियों का मूवमेंट नहीं हो रहा था। रेंजर गौहरी रेंज राजेंद्र नौटियाल बताते हैं कि पिछले बारह सालों में यह पहला मौका है, जब यहां इतनी संख्या में हाथी देखे गए हैं। इसके अलावा यहां चीतल, सांभर, मोर, हिरण आदि के विचरण करने के साथ ही देशी-विदेशी परिंदों ने भी डेरा डाला हुआ है।

    पढ़ें:-तेंदुआ देखना है तो चले आएं राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क

    पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व में कीजिए जंगल सफारी और रोमांच की सैर

    पढ़ें:-अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस: कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ी बाघों की संख्या