Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादी कर वापस लौटा प्रेमी युगल, हार्इकोर्ट ने दिए सुरक्षा के आदेश

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 08:56 PM (IST)

    घर से भागकर एक युवक और युवती ने गाजियाबाद जाकर शादी कर ली। शादी के बाद वापस लौटे इस प्रेमी युगल को हार्इकोर्ट ने सुरक्षा देने का आदेश दिया है। ...और पढ़ें

    शादी कर वापस लौटा प्रेमी युगल, हार्इकोर्ट ने दिए सुरक्षा के आदेश

    रुड़की, [जेएनएन]: रुड़की में एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली। जिसके बाद वह दोनों वापस लौट आए। उन्होंने पुलिस को हार्इकोर्ट के फैसले से अवगत कराया कि हार्इकोर्ट ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है। जिसपर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाबनगर से एक युवती 16 अगस्त की रात संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने इस मामले में गुलाबनगर निवासी नईम पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को युगल कोतवाली पहुंचा। युगल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गाजियाबाद में जाकर शादी की थी। दोनों ही बालिग हैं और अब साथ रहना चाहते हैं। 

    युगल ने पुलिस को हाईकोर्ट की तरफ से सुरक्षा दिए जाने के आदेश के बारे में पुलिस को बताया। साथ ही आदेश भी दिखाए। जिस पर पुलिस ने दोनों को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया युगल मुजफ्फरनगर में रहने की बात कह रहा है। दोनों को सुरक्षा में मुजफ्फरनगर भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: तीन बच्चों की मां से युवक ने किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

    यह भी पढ़ें: घर में अकेली बच्ची से करने लगा छेड़छाड़, तभी पहुंच गई मां

    यह भी पढ़ें: बाजपुर में दो युवतियों से गन्ने के खेत में सामूहिक दुष्कर्म