महर्षि कश्यप की मूर्ति के अनावरण पर पहुंचे सीएम हरीश रावत
सीएम हरीश रावत ने मालवीय घाट पहुंचकर भगवान शिव का विधिवत पूजन व अर्चन की। इससे पहले उन्होंने महर्षि कश्यप घाट का फीता काटा और महर्षि कश्यप की मूर्ति का अनावरण किया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: प्रदेश मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज ऋषिकुल मैदान के समीप स्थित महर्षि कश्यप घाट का फीता काटा और महर्षि कश्यप की मूर्ति का पूजन कर उसका अनावरण किया।
साथ ही सीएम रावत ने मालवीय घाट पहुंचकर भगवान शिव का विधिवत पूजन व अर्चन भी की। महामना सेवा संस्थान की ओर से यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
पढ़ें:-गंभीर चुनौती बनीं बादल फटने की घटनाएं : सीएम हरीश रावत
इस मौके पर सतपाल ब्रहमचारी, राव आफक, सुनील अरोड़ा अंशुल श्रीकुंज आदि मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ पटरियों से पैदल मार्च करते हुए श्री राम घाट का जायजा लिया।
यहां पर महामना मालवीय के नाम से घाट पर वाटिका बनाने और घाट पर टाइल्स लगवाने का डीएम को आदेश दिया था।
पढ़ें:- 'सब चलता है' की मनोवृत्ति से बाहर आएं: सीएम हरीश रावत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।