चमोली जेलर ने किया कोर्ट में सरेंडर, जमानत मिली
चमोली की पुरसाडी जेल के निलंबित जेलर ने रुड़की की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई। जेलर के मोबाइल फोन से कुख्यात ने डेयरी कारोबारी को धमकी दी थी।
रुड़की, [जेएनएन]: चमोली की पुरसाडी जेल के निलंबित जेलर ने रुड़की की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई। जेलर के मोबाइल फोन से कुख्यात ने डेयरी कारोबारी को धमकी दी थी। पुलिस ने जेलर का नाम 120 की धारा के तहत मुकदमे में नाम शामिल किया था।
दरअसल, रुड़की शहर के डेरी कारोबारी के मोबाइल फोन पर डेढ़ माह पहले फोन आया था। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा था कि वह चमोली की पुरसाडी जेल में आकर कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि से आकर मुलाकात कर ले। यहीं नहीं उसे यह भी कहा गया था कि यदि वह हाथ मिला लेता है और अन्य कारोबारियों के बारे में जानकारी साझा करता है तो उसे चौथ नहीं देनी पड़ेगी।
पढ़ें: समीर थापर व साथियों की एडीजे कोर्ट से भी जमानत नामंजूर
इस मामले में कारोबारी ने गंगनहर कोतवाली में कुख्यात वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि जिस मोबाइल से फोन किया गया है वह फोन पुरसाडी जेल के जेलर हेमराज के मोबाइल से किया गया था। यह खुलासा होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने इस मामले में जेलर हेमराज को बुलाकर पूछताछ कर बयान भी दर्ज किए थे।
पुलिस ने मुकदमे में जेलर का नाम धारा 120 में शामिल किया था। बताया गया है की हेमराज ने पुलिस से बचने के लिए हाईकोर्ट में रिट भी डाली थी लेकिन उसकी यह रिट खारिज हो गई थी।
पढ़ें: पीएसी जवान का ससुरालियों ने किया ऐसा हाल, पहुंचा अस्पताल
रिट खारिज होने के बाद कोई रास्ता नहीं बचने पर जेलर हेमराज ने रुड़की की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के बाद जेलर के वकील ने जमानत के लिए प्रार्थना पत्र डाला। सीओ स्वप्न किशोर ने जेलर हेमराज के कोर्ट में सरेंडर करने की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोर्ट से जेलर हेमराज को जमानत भी मिल गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।