पीएसी जवान का ससुरालियों ने किया ऐसा हाल, पहुंचा अस्पताल
40 बटालियन के जवान को ससुरालियों ने बेरहमी से पीट दिया। चाकू व चापड़ से हमले से उसके पेट व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: हरिद्वार स्थित 40 बटालियन के जवान को ससुरालियों ने बेरहमी से पीट दिया। चाकू व चापड़ से हमले से उसके पेट व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल जवान को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार में रहने वाला सज्जन सिंह (33 वर्ष) 40 बटालियन पीएसी में कांस्टेबल है। जबकि उसकी पत्नी सुमन भी पीएसी में कांस्टेबल है। कुछ माह से पत्नी मायके हल्द्वानी में रह रही है। करीब डेढ़ महीने पहले उनका एक बेटा भी हुआ।
पढ़ें: पिटाई से गुस्साई पत्नी पहुंची थाने, दिलाई पति को ये सजा
सज्जन पत्नी व बच्चे से मिलने पहुंचा। वहीं किसी बात को लेकर उसका ससुरालियों से विवाद हो गया। सज्जन ने बताया कि पत्नी समेत साले महेश रावत, ससुर जोगा सिंह व एक पड़ोसी ने उसे बेरहमी से पीट दिया। वह किसी तरह जान बचाकर ससुराल से भागा। देर रात करीब एक बजे वह रोडवेज स्टेशन में हरिद्वार के लिए बस का इंतजार कर रहा था।
पढ़ें: महिला बैरक में तांका झांकी कर रहा था सिपाही, धुनाई के बाद सस्पेंड
इसी दौरान साला, ससुर और एक व्यक्ति आए और सरेराह उसपर चाकू व चापड़ से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर धमकियां देकर फरार हो गए। सज्जन का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पढ़ें: मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मी से हाथापाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।