फ्लाईओवर पर पलटी कार, इस चमत्कार से बची चार लोगों की जान
उत्तरी हरिद्वार के हिल बाईपास स्थित फ्लाई ओवर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान नीचे गिर रही कार एक एंगिल से टकराकर रुक गई। इससे कार सवार चार युवकों की जान बाल-बाल बची।
हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तरी हरिद्वार के हिल बाईपास स्थित फ्लाई ओवर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार नीचे की ओर गिरती कि इससे पहले लोहे के एंगिल के कारण रुक गई। ऐसे में कार सवार चार लोगों की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार गत देर रात एक नई कार में सवार चार युवक शादी समारोह में खाने के बाद घूमने के लिए हिल बाईपास पर चले गए।
यह भी पढ़ें: डेंजर जोन में ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, दो वाहनों से टकराया
जब युवक कार से वापस लौट रहे थे, तभी कार की गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर में पलट गई। साथ ही साइड में लगे लोहे के एंगल से जाकर रुक गई।
यह भी पढ़ें: चालक को पड़ा मिर्गी का दौरा, ट्रक खाई में गिरा; चालक घायल
इस दौरान कार में सवार चारों युवक बाहर निकले। पास से गुजर रहे लोगों के साथ ही निकट ही शादी में शामिल लोग मौके पर पहुंचे और कार को सीधा किया।
यह भी पढ़ें: गरमपनी में खाई में गिरी कार, चार लोग घायल
खडखड़ी चौकी प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि कार उत्तरी हरिद्वार निवासी आशीष झा की है। वह अपने तीन दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद हिल बाईपास पर आया था। उन्होंने बताया कि सभी सवारों को हल्की चोटे आई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।