मुनस्यारी में मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुनस्यारी, [जेएनएन]: नाचनी से मुनस्यारी आ रही एक मारुति कार मुनस्यारी के करीब सरमोली बैंड के पास डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।
शुक्रवार की सायं पांच बजे के आसपास नाचनी से एक कार 800 नाचनी से मुनस्यारी आ रही थी। कार मुनस्यारी क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद सरमोली बैंड के पास डिवाइडर से टकरा गई। फलस्वरूप कार में सवार तीन लोग देवेंद्र सिंह (28 वर्ष) पुत्र शेर सिंह, लक्ष्मी देवी (24 वर्ष) पत्नी देवेंद्र सिंह, दीया (4 वर्ष) पुत्री देवेंद्र सिंह निवासी धामी गांव मुनस्यारी घायल हो गए। तीनों को हल्की चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: कार और बाइक की टक्कर में छात्र ने मौके पर तोड़ा दम
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में भर्ती किया गया है। घायल पति, पत्नी और पुत्री हैं। तीनों की हालत सामान्य है।
यह भी पढ़ें: रिश्तेदार को देखने अस्पताल जा रही नाबालिग की सड़क हादसे में मौत
यह भी पढ़ें: लालकुआं में सड़क हादसा, मां बेटी की मौत; तीन घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।