Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पुल पर लटकी, 25 मिनट तक अटकी रही सांस

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    हरिद्वार के धनौरी में बीती रात तिरछे पूर पर एक कार हादसे के बाद लटकी गई। पुलिस ने रेस्‍क्‍यू कर कार सवार सभी लोगों को बचाया।

    धनौरी (हरिद्वार), [जेएनएन]: बीती रात धनौरी तिरछे पूर पर एक परिवार की सांस करीब 25 मिनट तक अटकी रही। हुआ यूं कि एक कार धनौरी तिरछे पुल पर हादसे के बाद लटक गई। इससे कार सवार सभी चार लोगों की सांसे अटकी रही। पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी सुरक्षित निकाला।

    जानकारी के अनुसार, बीती रात राहुल शर्मा निवासी मुजफ्फरनगर (यूपी) अपने रिश्तेदार के साथ हरिद्वार जा रहे थे। रात करीब 11 बजे जैसे ही वे तिरछे पुल पर पहुंचे तो सामने से ट्रक की लाइट पड़ने से चालक कार से संतुलन खो बैठा। कार तिरछे पुल पर लगे रिफ्लेक्टर और दीवार को तोड़कर पुल पर लटक गई। हादसे में कार के चारों दरवाजे जाम हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: देहरादून में बस ने छात्रों को कुचला, एक की मौत

    25 मिनट तक पुरे परिवार की सांसे अटकी रही। रात में गुजरने वाले किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी डीएस रावत साथी दरोगा चरण सिंह व पुलिस टीम को लेकर तिरछे पुल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर कार के दरवाजे खुलवाए और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

    पढ़ें-चंपावत में चालक को आई झपकी, खाई में गिरा कैंटर
    ट्रैक्टर की मदद से कार को पीछे खींचा गया। वहीं, इस संबंध में चौकी प्रभारी डीएस रावत ने बताया ये लोग हरिद्वार घूमने के लिए आए हैं। कार सवार सभी चार लोग सुरक्षित बाहर निकाल दिए गए है। उन्हें रात में ही कार ठीक कराकर हरिद्वार भिजवा दिया गया है। रेस्क्यू टीम में एसआइ चरण सिंह, कांस्टेबल बृजमोहन, विक्रम मनराल, तेजपाल शामिल रहे।

    पढ़ें: ट्रक अलकनंदा नदी में समाया, एक की मौत; एक घायल