Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगाने से नाराज हुआ बजरंग दल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 04:56 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन के डीजे पर रोक लगाने संबंधी फैसले पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।

    रुड़की, [जेएनएन]: कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन के डीजे पर रोक लगाने संबंधी फैसले पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था की प्रतीक है, इसलिए डीजे आदि पर प्रतिबंध ना लगाया जाए। साथ ही कांवड़ यात्रा को नहर पटरी से संचालित करने के बजाय हाईवे से संचालित किया जाए।
    बजरंग दल के जिला गोरक्षा प्रमुख राहुल सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दफ्तर पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह से डीजे आदि पर रोक नहीं लगाई जाए। साथ ही प्रशासन ने यदि शिव भक्तों के डीजे आदि जब्त करने की कोशिश की तो बजरंग दल इसका कड़ा विरोध करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-तीर्थनगरी में शराब व मांस की ब्रिकी बंद की मांग तेज, विहिप का आमरण अनशन शुरू
    उन्होंने कहा कि कांवड़ पटरी पर शिव भक्तों के लिए कोई सुविधा नहीं है। यात्रा के दौरान गंगनहर में डूबकर शिवभक्तों के लापता होने की घटनाएं बढ़त जाती हैं। ऐसे में कांवड़ यात्रा को राजमार्ग से होकर ही संचालित किया जाए। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की जाए।

    पढ़ें:-उत्तराखंड में मरीजों को आज से झेलनी होगी फजीहत
    ज्ञापन देने वालों में नगर मंत्री दलीप मेहंदीरत्ता, आकाश कश्यप, अरुण धीमान, शुभम चौधरी, अमरीश कश्यप, जोनी राज आदि मौजूद रहे।
    पढ़ें:-युवकों ने अस्पताल में मचाया उत्पात, नाराज डॉक्टर हड़ताल पर गए

    पढ़ें: आशाकत्रियों का डायरिया और नसबंदी पखवाड़े का विरोध