आशाकत्रियों का डायरिया और नसबंदी पखवाड़े का विरोध
बिना कोई पूर्व सूचना के आज आशा कार्यकत्रियाें ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इससे अस्पताल में कार्य काफी प्रभावित हुआ।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: आज अचानक ही आशा कार्यकत्रियों ने बिना कोई पूर्व सूचना के कार्य बहिष्कार करना शुरू कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे अस्पतालों में कार्य के अलावा सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।
आज से शुरू हुए नसबंदी और डायरिया पखवाड़े का आशाकत्रियों ने जमकर विरोध किया और कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गई। आशा वर्कर्स ने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके नियमितीकरण समेत पूर्व में कई घोषणांए की थी लेकिन वे सभी अधर में लटकी हुई है।
पढ़ें:-उत्तराखंड में मरीजों को आज से झेलनी होगी फजीहत
इधर, बिना कोई पूर्व सूचना के लिए अचानक कार्य बहिष्कार पर गई आशा वर्कर्स से नसबंदी व डायरिश पखवाड़े का कार्य बंद हो गया है।
पढ़ें:-युवकों ने अस्पताल में मचाया उत्पात, नाराज डॉक्टर हड़ताल पर गए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।