Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूख हड़ताल पर बैठे स्वामी आत्मबोधानंद को प्रशासन ने जबरन उठाया, स्वामी शिवानंद ने त्यागा जल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2016 12:55 PM (IST)

    खनन का विरोध करने के साथ ही कुंभ क्षेत्र का विस्तार करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी आत्मबोधानंद को प्रशासन ने गत देर रात जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया।

    हरिद्वार। खनन का विरोध करने के साथ ही कुंभ क्षेत्र का विस्तार करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी आत्मबोधानंद को प्रशासन ने गत देर रात जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया। इस पर भूख हड़ताल पर बैठे स्वामी शिवानंद ने आज से जल भी त्याग दिया।
    गत रात चिकित्सकों की टीम आत्मबोधानंद के स्वास्थ्य परीक्षण को पहुंची, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य जांच कराने से मना कर दिया। इस पर रात करीब सवा ग्यारह बजे प्रशासन की टीम ने आत्मबोधानंद को उनके कमरे से जबरन उठा लिया और अस्पताल में भेज दिया। इस दौरान एसडीएम प्रत्युश सिंह व एसपी सिटी नवनीत सिंह भी मौजूद थे।
    वहीं शिष्य को जबरन उठाने के विरोध में स्वामी शिवानंद सरस्वती ने जल भी त्याग दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने के गंभीर आरोप भी लगाए।
    पढ़ें-अवैध खनन और कुंभ क्षेत्र के विस्तार की मांग को लेकर स्वामी शिवानंद ने शुरू की भूख हड़ताल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें