Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पति ने मांगी माफी, पत्‍‌नी सौत संग रहने को राजी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2015 07:32 PM (IST)

    संवाद सूत्र, लक्सर: रिश्तेदार युवती से शादी करने के बाद पति के माफी मांगने पर आखिरकार पत्नी का दिल प ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    संवाद सूत्र, लक्सर: रिश्तेदार युवती से शादी करने के बाद पति के माफी मांगने पर आखिरकार पत्नी का दिल पसीज ही गया। पत्नी ने सौतन के साथ एक ही घर में रहने पर रजामंदी दे दी।

    मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। क्षेत्र में रहने वाले युवक के चार बच्चे हैं। पत्नी व बच्चों के साथ रहते हुए युवक ने एक साल पहले रिश्तेदार युवती से विवाह कर लिया था। इसके बाद युवक युवती के साथ बिजनौर जाकर रहने लगा था। गुरुवार को युवक की सास ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि दामाद व युवती लक्सर में लौट आए हैं व युवती गर्भवती है। महिला ने आरोप लगाया कि जिस मकान में उसकी बेटी व बच्चे रह रहे हैं, वहीं युवती भी जबरन रहने का प्रयास कर रही है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था। शादी कोर्ट मैरिज होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों से स्वत: ही समझौते की बात कही थी। इस पर दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बातचीत हुई थी, जिसमें पति ने पत्नी के समक्ष माफी मांगी। काफी मानमनौव्वल के बाद पत्नी का दिल पसीज गया और उसने सौतन को एक ही छत के नीचे पर रहने पर रजामंदी दे दी। चौकी प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौते की जानकारी मिली है। हालांकि अभी तक लिखित में जानकारी नहीं मिल पाई है।