राजाजी पार्क की शान योगी हाथी बीमार, आसाम से पहुंची डॉक्टरों की टीम
राजाजी पार्क की शान योगी हाथी बीमार पड़ गया है। इलाज के लिए आसाम से चिकित्सकों की टीम चीला रेंज पहुंच गई है।
रायवाला, [जेएनएन]: राजाजी पार्क की शान योगी हाथी बीमार पड़ गया है। इलाज के लिए आसाम से चिकित्सकों की टीम चीला रेंज पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, योगी हाथी कई दिनों से ठीक से खाना नहीं खा रहा था। पिछले दो दिन से वह लेटा हुआ है। योगी की उम्र करीब 16 साल है। उसके बीमार पड़ने से पार्क अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है।
पढ़ें: ट्रेन से कटकर काशीपुर में हाथी की मौत
पार्क के चिकित्सक डॉ. अदिति शर्मा, डॉ. पराग निगम और आसाम से आए चिकित्सकों की टीम योगी के इलाज में जुटे हैं। मौके पर पार्क निदेशक सनातन सोनकर समेत कई अधिकारी भी मौजूद है। इस बारे में अभी पार्क प्रसासन की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।