Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड के विद्यालयों में एक अगस्त से मनेगा योग सप्ताह

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 12:23 PM (IST)

    राज्य के छात्र-छात्राओं की योग में रुचि बढ़ाने के लिए सरकार सक्रिय हुई है। इसके तहत सभी विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले हफ्ते को योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्य के छात्र-छात्राओं की योग में रुचि बढ़ाने के लिए सरकार सक्रिय हुई है। इसके तहत सभी विद्यालयों में अब प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले हफ्ते को योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी किए हैं।
    दरअसल, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जून माह में होने के दौरान सरकारी और निजी विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियां रहती हैं। इस वजह से विद्यालयों में योग दिवस के कार्यक्रम भी आयोजित करना मुमकिन नहीं हो पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-संजीवनी परिवार की बूटियों की होगी पहचान, आयुष विभाग तैयार कर रहा ब्ल्यू प्रिंट
    राज्य सरकार भी प्रदेश में योग को बढ़ावा देने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। खासतौर पर छात्र-छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए योग से जोडऩे को अब हर वर्ष मुहिम के तौर पर संचालित किया जाएगा।
    योग प्रशिक्षकों की विद्यालयों में तैनाती के लिए सरकार पर दबाव भी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को योग के लिए प्रेरित करने के बारे में शासन को प्रस्ताव भेजा था।

    पढ़ें-उत्तराखंड में अब आपदा पीड़ितों को मिलेगी एक लाख की अतिरिक्त राहत
    उक्त प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए शासन ने राज्य के सभी विद्यालयों में अगस्त के पहले हफ्ते को योग सप्ताह के रूप में मनाने के आदेश अपर सचिव शिक्षा रंजना की ओर से जारी किए गए हैं। शिक्षा महानिदेशक को उक्त आदेश को अमल में लाने को कहा गया है।
    पढ़ें-उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को आयोजित होगा राफ्टिंग फेस्टिवल