Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 01:22 PM (IST)

    उत्‍तराखंड में सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों भक्‍तों ने पूजा-अर्चना की। देहरादून में सुबह से ही शहर के टपकेश्वर महादेव, पृथ्वीनाथ मन्दिर तमाम मन्दिरों में श्रद्धालु उमड़े।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में सावन के पहले सोमवार पर विभिन्न जिलों में श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की। विशेषकर शिवलिंग में जलाभिषेक को भक्तों में होड़ मची रही।
    सावन का पहला सोमवार होने पर आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ गई थी। हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। वहीं, कांवड़ियों का गंगाजल लेने आने का क्रम भी शुरू हो गया। सौर मास के श्रावण के पहले सोमवार को देहरादून शहर के तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के जयकारे की गूंज रही। हालाकिं, चन्द्र मास का श्रावण 19 जुलाई से शुरू हो रहा है।
    सुबह से ही शहर के टपकेश्वर महादेव, पृथ्वीनाथ मन्दिर, जंगम शिवालय समेत तमाम मन्दिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा।

    नैनीताल में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
    सावन के पहले सोमवार को शहर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है। प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग, कृष्णापुर स्थित गुफा महादेव तथा माउन्ट रोज स्थित शिव मंदिर में सुबह से पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा। भक्तों ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। पारिवारिक शांति और सुख के लिए अनुष्ठान कराए। पर्यटकों ने भी मंदिर में पूजा की।
    पढ़ें-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें.
    दूर-दूर से जाते हैं पैदल
    भगवान भोले के भक्त सैकड़ों किमी दूर तक चलकर गंगा जी तक पहुंचते हैं। कांवड़िये कांवड़ लेकर गंगाजल लेकर वापस लौटते हैं। दिनरात पैदल चलना अपना आप में बड़ी साधना मानी जाती है। गंगाजल लेकर वापस लौटे कांवड़िये भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान भोले के भक्त जलाभिषेक के साथ ही साथ दुग्धाभिषेक कर भगवान को मनाते हैं।

    सावन में लगती है वर्षा की झड़ी
    सावन के माह में बरसात अपने पूरे यौवन पर होती है। इन दिनों वर्षा की झड़ी लगना सदियों पूरानी परंपरा बन गई है। जानकारों का कहना है कि विशेषतौर पर सावन के सोमवार के दिन बरसात होने का सिलसिला भी सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है। बताया जाता है कि सोमवार को जब भक्त भोले की साधना के लिए गंगा से गंगाजल लेकर आ रहे होते हैं तो उस दौरान बरसात का प्राकृतिक संयोग भी बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    हल्द्वानी में सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
    सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भोले बाबा का जलाभिषेक किया। भक्तों ने बेलपत्र चढ़ाने के साथ ही दूधाभिषेक भी किया। शहर से लगे बेल बाबा मंदिर से लेकर प्राचीन शिव मंदिर, लक्ष्मणेश्वर महादेव, पिपलेश्वर, महादेव, संतोषी माता मंदिर और प्राचीन देवी मंदिर समेत तमाम मंदिरों में पूजा अर्चना की। मंदिरों में भजन-कीर्तन भी हुए। पहले सोमवार को देखते हुए शहर के मुख्य मंदिरों में सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए।

    पढ़ें:-उत्तराखंड में भी है कोणार्क, जानने को क्लिक करें


    comedy show banner
    comedy show banner