तांत्रिक के झांसे में आई फौजी की पत्नी, सोने के घड़े के लिए गंवाए 40 लाख रुपये
एक तांत्रिक के जाल में फंसकर फौजी की पत्नी ने 40 लाख रुपये गंवा दिए। तांत्रिक ने महिला को घर में सोने के घड़े गड़े होने का झांसा दिया था।
देहरादून, [जेएनएन]: एक तांत्रिक के जाल में फंसकर फौजी की पत्नी ने 40 लाख रुपये गंवा दिए। तांत्रिक ने महिला को घर में सोने के घड़े गड़े होने का झांसा दिया था। घड़ों को निकालने के लिए तांत्रिक ने काफी खर्च आने की बात कही, जिसके लिए महिला ने अपना घर तक गिरवी रख दिया। सोने के घड़ों के नाम पर तांत्रिक महिला को एक वर्ष तक ठगता रहा। अब महिला ने एसएसपी डॉ. सदानंद दाते से शिकायत की है। मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई है।
पढ़ें:-पति को नशीली गोली खिलाकर मना रही थी रंगरेलियां, ऐसे आई पकड़ में..., पढ़ें
एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि वह रायपुर थाना क्षेत्र के हर्रावाला में रहती है। उसके पति गढ़वाल रायफल्स में तैनात हैं और इस वक्त उनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश के इटारी में है। करीब एक साल पूर्व पड़ोस में रहने वाली महिला ने उन्हें एक तांत्रिक के बारे में बताया और कहा कि उक्त तांत्रिक घर के सभी वास्तु दोष का निवारण करता है।
पढ़ें:-पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए
इसके बाद फौजी की पत्नी ने तांत्रिक को अपने घर बुला लिया। तांत्रिक ने उनके घर पर हवन आदि किया और घर में सोने के घड़े गड़े होने की बात कही। महिला ने इस बात पर विश्वास नहीं किया तो तांत्रिक ने सम्मोहित कर महिला को सोने से भरे दो घड़े दिखाए। जिन पर सांप लिपटे हुए थे।
पढ़ें:-प्रेमी से हुआ झगड़ा, गंगा में कूदी, सारी रात फंसी रही टापू पर, फिर मांगी मदद
तांत्रिक ने महिला से मकान के अंदर और भी सोना होने व यह सोना दिलाने के नाम पर हवन आदि करने के लिए लाखों का खर्चा होने की बात कही। महिला तांत्रिक के झांसे में आ गई और पड़ोसियों से लगभग सात लाख रुपये कर्ज लेकर तांत्रिक को दे दिए। तांत्रिक महिला को सालभर झांसा देता रहा। इसी बीच महिला ने मकान को गिरवी रखकर 29 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में तांत्रिक को दे दिए।
सूद की रकम मिलाकर महिला ने सोने के घड़ों के लिए कुल 40 लाख रुपये गंवा दिए। इसके बाद उसने तांत्रिक से सोने के घड़े मांगे तो वह अपनी कही बात से मुकर गया। तांत्रिक ने घर में जगह-जगह गड्ढे खुदवा दिए और कहा कि घड़े गुम हो गए हैं। महिला पहले तो कई दिन तनाव में रही, लेकिन बाद में परिवार के सामने बात खुल गई। एसएसपी ने मामले में जांच एसओजी को सौंपने के साथ ही तांत्रिक बनकर ठगी करने वालों की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।