Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, 12 मरीजों में हुई पुष्टि

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 08:46 PM (IST)

    जनपद में स्वाइन फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। 12 और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई, जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है।

    Hero Image
    दून में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, 12 मरीजों में हुई पुष्टि

    देहरादून, [जेएनएन]: जनपद में स्वाइन फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। न सिर्फ एक के बाद कई लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं बल्कि मरने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। 12 और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई, जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है। महिला का हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उपचार चल रहा था। देहरादून जनपद में अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है, जबकि 87 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही। एक तरफ डेंगू का खौफ है और उस पर स्वाइन फ्लू से लोग आतंकित हैं। गत शनिवार को बंजारावाला निवासी एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसमें अब स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 

    मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि अभी 13 मरीजों की रिपोर्ट आनी है। उन्हें संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है। अब तक 87 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। 

    स्वाइन फ्लू से मरने वाले 15 मरीजों में 10 देहरादून, एक उत्तर प्रदेश, एक हरिद्वार, दो पौड़ी और एक उत्तरकाशी से है। जनवरी से अब तक कुल 219 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं। स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक मामले जुलाई-अगस्त में सामने आए हैं। 

    उन्होंने बताया कि निजी व सरकारी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू को लेकर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें तुरंत किसी भी मामले की सूचना सीएमओ कार्यालय को देने के लिए कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से चार वर्षीय बच्ची की मौत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का डंक हुआ गहरा, छह और मरीजों में पुष्टि

    यह भी पढ़ें: राजधानी में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, 13 पहुंची मरने वालों की संख्या