Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, 13 पहुंची मरने वालों की संख्या

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 14 Aug 2017 10:26 PM (IST)

    राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है। यहां स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गर्इ हैं, जबकि अभी भी कर्इ मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

    राजधानी में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, 13 पहुंची मरने वालों की संख्या

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा इसकी जद में हैं। सोमवार को देहरादून जिले में छह और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। दून में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या अब तक 13 पहुंच चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम के समीप रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्चे की 29 जुलाई को तबीयत खराब हुई। आठ अगस्त को उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौ अगस्त को बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी जांच रिपोर्ट दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब से 11 अगस्त को मिली। 

    रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। मृतक के अलावा पांच अन्य मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ की रहने वाली चार साल की बच्ची एक नर्सिंग होम में भर्ती है। वहीं दून अस्पताल में भर्ती सहारनपुर के एक व्यक्ति (47 वर्ष) में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रायपुर के पुलिस कॉलोनी निवासी एक महिला, जाखन निवासी एक बुजुर्ग महिला, एकता कालोनी निवासी एक युवती स्वाइन फ्लू से पीड़ित है। 

    जिले में स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत चंद्रा ने बताया कि जनवरी से अब तक कुल 179 मरीजों की जांच की जांच की गई है। इनमें 73 मामलों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस समय 13 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

    यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू का कहर, कुमाऊं में फार्मासिस्ट की मौत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तीन और मरीजों में हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि

    यह भी पढ़ें: धर्मनगरी हरिद्वार में डेंगू का वार, चार और मरीजों में हुई पुष्टि