Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में भारी बर्फबारी, निचले इलाकों में हल्की बारिश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 04:00 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में मौमस ने करवट बदली। सोमवार को केदारनाथ में तो जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं, सूबे के निचले इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बौछारें पड़ीं।

    केदारनाथ में भारी बर्फबारी, निचले इलाकों में हल्की बारिश

    देहरादून, [जेएनएन]: मौसम की बदली करवट के साथ ही चोटियों पर बर्फबारी का क्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को चारधाम समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात होने के साथ ही सूबे के निचले इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। केदारनाथ में तो जोरदार बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश से पर्वतीय इलाकों में ठंडक बढ़ गई है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी मौसम के इस मिजाज में तब्दीली के आसार नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में तापमान लगातार उछाल भर रहा था। पहाड़ और मैदान दोनों ही जगह अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा था। इस बीच शनिवार से हुई बादलों की आवक तेज हुई और बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की पहाड़ियों पर हिमपात के बाद अन्य क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी की उम्मीद जगी।

    यह भी पढ़ें: इन दिनों बदरीनाथ धाम में जमी है आठ फीट बर्फ

    सोमवार को बादलों ने निराश नहीं किया और बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की पहाड़ियों को बर्फ से लकदक कर दिया। केदारनाथ धाम में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और करीब साढ़े तीन बजे से शुरू बर्फबारी का सिलसिला देर शाम तक जारी था। चोपता, दुगलबिट्टा, मदमहेश्वर समेत कई स्थानों में भी हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, उत्तरकाशी जिले में शाम के वक्त गंगोत्री, यमुनोत्री, हरकीदून, भैरवघाटी, केदारकांठा, दयारा बुग्याल, डोडीताल में हिमपात हुआ। कुमांऊ मंडल में भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में उछाल भरते पारे के बीच बारिश की उम्मीद

    यही नहीं, देहरादून समेत सूबे के अनेक स्थानों पर कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। वर्षा और बर्फबारी के बाद जहां पहाड़ों में ठंडक बढ़ गई है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में शाम से हवा में ठंडक है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार भी बना रहेगा। राज्य में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और तीन हजार मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम की करवट, बदरीनाथ व हेमकुंड में बर्फबारी