Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में मौसम की करवट, बदरीनाथ व हेमकुंड में बर्फबारी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 06:30 AM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार सूबे में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और कुछ स्थानों में हल्की वर्षा की संभावना है। साढ़े तीन हजार मीटर व इससे अधिक ऊंचाई पर बर्फ गिर सकती है।

    उत्‍तराखंड में मौसम की करवट, बदरीनाथ व हेमकुंड में बर्फबारी

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में उछाल भरते पारे के बीच मौसम ने करवट बदली है। आसमान में उमड़े बादलों ने बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों को बर्फ की सफेद चादर ओढ़ा दी, जबकि पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का क्रम जारी है। चमोली जिले में कुछेक स्थानों पर बूंदाबांदी हुई, जबकि राज्य के शेष हिस्सों में बादलों की मौजूदगी बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, मौसम विभाग के अनुसार सूबे में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और कुछ स्थानों में हल्की वर्षा की संभावना है। साढ़े तीन हजार मीटर व इससे अधिक ऊंचाई पर बर्फ गिर सकती है। सूबे में पिछले कुछ दिनों से पारा उछाल भरने लगा था। पहाड़ से लेकर मैदान तक अधिकतम पारा सामान्य से पांच से आठ डिग्री अधिक चल रहा था। इस बीच मौसम ने करवट बदली और बादलों की आवक शुरू हो गई।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पांच जिलों में वर्षा और बर्फबारी के आसार

    दिनभर कहीं आंशिक तो कहीं घने बादलों का डेरा रहा। हालांकि, चमोली जिले में बदरीनाथ धाम व हेमकुंड की चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही जोशीमठ और पांडुकेश्वर में बूंदाबादी हुई। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्र की पंचाचूली, हंसालिंग, राजरंभा, नंदाकोट सहित मल्ला जोहार, दारमा और व्यास घाटी की चोटियों पर सुबह से हिमपात का क्रम बना है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में उछाल भरते पारे के बीच बारिश की उम्मीद

    उधर, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को भी बना रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा मिलने की संभावना है। 21 फरवरी को भी यह क्रम बना रह सकता है।

    केदारनाथ में बढ़ा तापमान

    सूबे के अन्य क्षेत्रों की भांति केदारनाथ धाम में भी पारा उछाल भरने लगा है। पिछले दो दिन से वहां दोपहर को अधिकतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। वातावरण में आई गर्माहट से वहां जमी बर्फ पिघल रही है। केदारनाथ में जनवरी में पांच फुट तक बर्फ जमा हो गई थी, जो अब पिघलकर डेढ़ फुट पर आ गई है। हालांकि, इससे केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी आई है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड करवट ले रहा मौमस, देहरादून रहा सबसे अधिक गरम