उत्तराखंड में तीन दिन की छुट्टियां बिताने आए विराट-अनुष्का
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गुपचुप देहरादून पहुंचे। वे तीन दिन उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं। ...और पढ़ें
देहरादून, [जेएनएन]: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी मित्र सिने तारिका अनुष्का शर्मा उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि वे वादियों में तीन दिन छुट्टियां बिताने आए हैं। विराट व अनुष्का का एक साथ यह पहला उत्तराखंड दौरा है। हालांकि उनके आने की किसी को खबर नहीं थी, फिर भी यकायक सामने आए प्रशंसकों के साथ ही मीडिया से भी दोनों ने दूरी बनाए रखी।
विराट कोहली व अनुष्का शर्मा दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही उन्होंने अपने वाहन का रुख किया। एयरपोर्ट से पहले फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पीछे विराट कोहली बाहर निकले।
पढ़ें: भारतीय कोच के साथ खिलाड़ी बैठा लेते हैं अच्छा तालमेल: सुरेश रैना
बाहर खड़े लोगों ने जब उन्हें देखा तो एकबारगी किसी को विश्वास ही नहीं हुआ। हालांकि, दोनों प्रशंसकों से मिले बिना ही चले गए। सूत्रों के अनुसार विराट व अनुष्का यहां से सीधे टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदाज पहुंचे।
पढ़ें: उत्तराखंड को जल्द ही दी जाएगी रणजी की मेजबानी: राजीव शुक्ला
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। यहां उनका ननिहाल भी है। अनुष्का का बचपन यहीं बीता। ऐसे में उत्तराखंड के लोग उन्हें अपनी ही लाडली मानते हैं। खासकर, जब से अनुष्का में एक कपिल के शो में गढ़वाली गाना गाया, यहां के लोगों को मन में उनके प्रति प्यार और गहरा हो गया।
पढ़ें: मानकों पर खरा उतरा स्टेडियम तो दून में होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच: राजीव शुक्ला
कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। वर्ल्ड कप 2015 से पहले दिसंबर 2014 के वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली के खराब बल्लेबाजी के पीछे प्रशंसकों ने अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार ठहराया था। फिर कुछ वक्त के बाद विराट कोहली और अनुष्कमा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम में अन-फॉलो करके एक दूसरे से अलग होने के सार्वजनिक संकेत दिए थे।
फिर जब प्रशंसकों को लगने लगा कि अब दोनों के बीच कुछ नहीं है। अचानक दोनों एक दूसरे के फिर करीब आए। सोशल मीडिया में आई कुछ तस्वीरों से उनके फिर एक होने की पुष्टि हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।