Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड पुलिस को मिले 327 दरोगा

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 01:35 PM (IST)

    देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड की मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने शामिल ली। इसके बाद उत्‍तराखंड पुलिस में 327 दरोगा शामिल हो गए।

    देहरादून, [जेएनएन]: आज उत्तराखंड पुलिस में 327 दरोगा शामिल हो गए। पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड की मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शामिल ली।
    आज सुबह देहरादून स्थित पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। सीएम हरीश रावत ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड की सलामी ली। प्रशिक्षण के बाद 327 दरोगा पुलिस में शामिल हो गए। इसमें 96 महिला और 231 पुरूष अधिकारी शामिल हैं। इनमें से देहरादून-46, हरिद्वार-40, रूद्रप्रयाग-06, पौडी-30, उत्तरकाशी-22, टिहरी-24, चमोली-23, नैनीताल-16, उधमसिहनगर-50, अल्मोड़ा-23, चम्पावत-21, बागेश्वर-09 और पिथौरागढ़-17 तैनात होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड, भारतीय सेना के अंग बने 565 नौजवान अफसर

    पौड़ी के मनोज नौटियाल जीता स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड
    पुलिस की पासिंग आउट परेड में स्वार्ड ऑफ ऑनर का पुरस्कार पौड़ी के मनोज नौटियाल ने जीता। मनोज ने प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक विषयों में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, बाह्य विषयों में हल्द्वानी के विजय कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। देहरादून के जस्सोवाला विकासनगर निवासी भंवर सिंह ने सर्वश्रेष्ठ अनुशासन और परेड कमांडर का पुरस्कार जीता। सभी को मुख्यमंत्री हरीश रातव ने सम्मानित किया।

    पढ़ें:-सेना में कुक के बेटे ने पिता का सिर किया गर्व से ऊंचा, बना सेना में अफसर

    PICS: भारतीय सेना के अंग बने 565 नौजवान अफसर  

    comedy show banner
    comedy show banner