Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना में कुक के बेटे ने पिता का सिर किया गर्व से ऊंचा, बना सेना में अफसर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 04:00 AM (IST)

    कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर में कुक गोपाल सिंह बिष्‍ट के बेटे राजेंद्र सिंह बिष्‍ट ने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

    देहरादून। कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर में कुक गोपाल सिंह बिष्ट के बेटे राजेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। राजेंद्र भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से न सिर्फ अफसर बनकर निकला, बल्कि आइएमए का सर्वोत्तम खिताब कहा जाने वाला स्वॉर्ड ऑफ ऑनर को भी जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड, भारतीय सेना के अंग बने 565 नौजवान अफसर
    टाइम ऑफ इंडिया के अनुसार, बिष्ट अपने बेटे को हमेश बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने कहा कि मुझे मामूल था कि उसमें कुछ बड़ा करने की झमता है, इसलिए मैं उसे प्रेरित करता रहा। इसी का परिणाम है कि आज वह सेना में अफसर बन पाया है। राजेंद्र ने अपने समर्पण के लिए जाना जाता था है। वो इसके लिए स्कूल और माता-पिता को प्ररेणा स्रोत बताया है।

    PICS: भारतीय सेना के अंग बने 565 नौजवान अफसर  

    आइएमए के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राजेंद्र ने शुरुआत से ही अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी थी। वह हर क्षेत्र में उत्कृष्ट रहा। चाहे वो फिजिकल फिटनेस, अध्ययन, हथियार प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों हों। आइएमए में प्रशिक्षण के दौरान जो जैंटेलमैन कैडेट हर क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है, उसे ही स्वॉर्ड ऑफ ऑनर दी जाती है।
    अपना अनुभव बताते हुए राजेंद्र ने बताया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ता और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। मैं यह सम्मान प्राप्त करके खुश हूं।

    पढ़ें:-जेंटलमैन कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम

    comedy show banner
    comedy show banner