Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाइंड क्रिकेट में उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश जीते

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 25 Oct 2017 09:14 PM (IST)

    नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने अपने पहले मुकाबले में चंडीगढ़ को हराकर जीत से शुरुआत की। अन्य मुकाबलों में दिल्ली व उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज की।

    ब्लाइंड क्रिकेट में उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश जीते

    देहरादून, [जेएनएन]: नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने अपने पहले मुकाबले में चंडीगढ़ को हराकर जीत से शुरुआत की। अन्य मुकाबलों में दिल्ली व उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज की। 

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में दिल्ली व जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम 19 ओवर में 93 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8.2 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए दिल्ली के खिलाड़ी बाल मुकुंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरा मुकाबला तुलाज इंस्टीट्यूट में उत्तर प्रदेश व पंजाब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने शौकत अली की शानदार 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत 314 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पूरी टीम 171 रन पर आल आउट हो गई। शतकीय पारी खेलने पर शौकत अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

    अंतिम मुकाबला तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में उत्तराखंड व चंडीगढ़ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से देवेंद्र राणा ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने 28 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। देवेंद्र ने 47 रन बनाते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेटर हरभजन सिंह पहुंचे पतंजलि, साझा किए क्रिकेट के अनुभव

    यह भी पढ़ें: लिटिल स्टार ए और कोटद्वार नाइटराइडर्स की शानदार जीत

    यह भी पढ़ें: गोर्खा ब्वॉयज और दून ईगल्स की फुटबाल में शानदार जीत