Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोर्खा ब्वॉयज और दून ईगल्स की फुटबाल में शानदार जीत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Oct 2017 08:50 PM (IST)

    लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग ए डिविजन में गोर्खा ब्वॉयज और दून ईगल्स ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए।

    गोर्खा ब्वॉयज और दून ईगल्स की फुटबाल में शानदार जीत

    देहरादून, [जेएनएन]: लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग ए डिविजन में गोर्खा ब्वॉयज ने राहुल के दम पर जिप्सी यंग्स को 3-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किए। दूसरे मैच में दून ईगल्स ने एफसी दून को 3-1 से हराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में गोर्खा ब्वॉयज व जिप्सी यंग्स के बीच पहला मैच खेला गया। गोर्खा ब्वॉयज के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए गेंद पर पकड़ बना ली। 19वें मिनट में गोर्खा ब्वॉयज के फारवर्ड राहुल ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 

    मध्यांतर के बाद भी गोर्खा ब्वॉयज का दबदबा रहा। 60वें मिनट में संतोष और 72वें मिनट में राहुल ने गोल दागकर गोर्खा ब्वॉयज को 3-0 से जीत दिला दी। 

    दूसरा मैच दून ईगल्स व एफसी दून के बीच खेला गया। सातवें मिनट में दून ईगल्स के फारवर्ड शांतनु ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 39वें मिनट में एक बार फिर शांतनु ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 

    49वें मिनट में दून ईगल्स के प्रभांशु ने विपक्षी डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 3-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 69वें मिनट में एफसी दून के फारवर्ड रविंद्र थापा ने गोल दाग स्कोर 3-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। 

    यह भी पढ़ें: रामनगर के अनुज का दिल्ली रणजी टीम में चयन

    यह भी पढ़ें: रामराज क्रिकेट ऐकेडमी और वर्ल्‍ड बैंक की शानदार जीत