Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेब से भरी यूटिलिटी टौंस में समायी, एक की मौत; दो घायल

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 03:25 PM (IST)

    देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में सेब से भरी एक यूटिलिटी खाई में गिर गई। इसमें दो लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई।

    Hero Image

    विकासनगर, [जेएनएन]: त्यूणी से सेब भरकर देहरादून मंडी जा रही यूटिलिटी शनिवार सुबह छह बजे के करीब हरिपुर मीनस अटाल राजमार्ग पर लालढांग के पास अचानक मलबा आने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई से होती हुई टौंस नदी में जा गिरी। इसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया, जबकि एक युवक टौंस नदी में डूबकर मौत हो गई। कालसी थाना व जल पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव को टौंस से तलाश लिया।

    चालक मुकेश पुत्र धनीराम निवासी बाड़वाला यूटिलिटी में त्यूणी से सेब भरकर देहरादून मंडी के लिए चला। यूटिलिटी में मुर्सलीम पुत्र अख्तर, सुहेब (19 वर्ष) पुत्र सकूर निवासीगण गुरुद्वारा गली विकासनगर भी सवार थे। शनिवार सुबह करीब छह बजे जैसे ही यूटिलिटी लालढांग के पास पहुंची कि अचानक भूस्खलन का मलबा गिरने पर यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई से होकर टौंस नदी में समा गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-मैक्स वाहन के हुए ब्रेक फेल, चालक ने चट्टान से टकराया वाहन, आठ घायल



    इससे वाहन चालक मुकेश व मुर्सलीम छिटककर दूर जा गिरे और घायल हो गए, जबकि सुहेब गाड़ी के साथ ही टौंस में जा गिरा और डूबकर लापता हो गया। कालसी थानाध्यक्ष हरिओम चौहान जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलाया, करीब 11 बजे पुलिस शव को तलाश पाई। युवक की मौत से विकासनगर गुरुद्वारा गली में मातम है।

    पढ़ें:-दिल्ली जा रही कार में अचानक लगी आग, तीन लोग थे सवार