Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में डूबे मुंबई के दो छात्र, पुलिस कर रही हैं तलाश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 02:00 AM (IST)

    सोमवार सुबह मुनिकीरेती नीमबीच गंगा में दो छात्र डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उकनी तलाश कर रही है। यह छात्र मुंबई के रहने वाले हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: मुंबई से यहां घूमने आए 11 छात्रों के एक ग्रुप में शामिल दो छात्र मुनिकीरेती नीमबीच गंगा में डूब गए। उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक, कांबी वाली ईस्ट मुंबई स्थित ठाकुर कॉलेज में पढ़ने वाले 11 छात्रों का ग्रुप रविवार को मुनि की रेती के एक गेस्ट हाउस में रुका था। सोमवार की सुबह इन सभी ने राफ्टिंग की। साढ़े दस बजे नीम बीच में राफ्टिंग समाप्त होने के बाद कुछ लड़के फोटो खिंचवाने में लग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला तीन बच्चों के साथ नहर में कूदी, तभी

    इनमें से एक छात्र पानी के भीतर चट्टान में खड़े होकर गंगा में डाईव लगाने लगा। वह तो सुरक्षित किनारे आ गया। दूसरे छात्र ने भी ऐसा ही किया, लेकिन वह गंगा की धारा में बहने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा छात्र गंगा में कूदा, तो वह भी तेज धारा में जाकर गायब हो गया।

    पढ़ें-रात को घर से गायब हुआ वृद्ध, सुबह तालाब में मिला शव

    पुलिस ने बताया कि गंगा में डूबे छात्रों में विनय (20 वर्ष) निवासी बांद्रा व करण (20 वर्ष) निवासी मीरा रोड मुंबई शामिल है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। गंगा में डूबे छात्रों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई है।

    पढ़ें:-रामगंगा नदी में डूबने से 12वीं के दो छात्रों की मौत