रामगंगा नदी में डूबने से 12वीं के दो छात्रों की मौत
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में रामगंगा में नहाते समय एक छात्र तेज बहाव की चपेट में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भी डूब गया। नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।
चौखुटिया, [जेएनएन]: रामगंगा में नहाते समय एक छात्र तेज बहाव की चपेट में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भी डूब गया। लोगों ने उन्हें आनन-फानन में नदी से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
विकासखंड के मल्ली जौरासी खत्याड़ी निवासी भगवत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह व मल्ली खत्याड़ी निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह फड़िका गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। दोनों मंगलवार सुबह वे घूमने के बहाने मासी बाजार के लिए निकल आए। साथ में दो अन्य युवक भी थे।
पढ़ें-रात को घर से गायब हुआ वृद्ध, सुबह तालाब में मिला शव
बाजार से लौटते समय दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ये सभी सोमनाथेश्वर मंदिर के पास बहने वाली रामगंगा में नहाने चले गए। इसी दौरान भगवत नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। नरेंद्र ने उसे बचाने के प्रयास किया तो वह भी तेज धारा की चपेट में आ गया। देखते ही देखते दोनों डूब गए।
पढ़ें-पिता की अस्थियां विसर्जित करने गए व्यक्ति की पुल से गिरकर मौत
तीसरे साथी तारा सिंह के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को गहरे पानी से बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजमद खान व डॉ. विवेक पंत ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों राजकीय इंटर कालेज जौरासी में 12वीं कक्षा के छात्र थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।