Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महिला ने युवकों को ऐसा क्‍या आशीर्वाद दिया कि लुटा बैठी, जानने को क्लिक करें

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 09:00 AM (IST)

    रास्ते में मिले अनजान युवकों से कुछ देर बात करना और उन्हें आशीर्वाद देना एक वृद्ध महिला को भारी पड़ गया।

    देहरादून, [जेएनएन]: रास्ते में मिले अनजान युवकों से कुछ देर बात करना और उन्हें आशीर्वाद देना एक वृद्ध महिला को भारी पड़ गया। इन युवकों के झांसे में आकर वह अपनी और उनकी किस्मत तो नहीं बदल सकी, लेकिन उसे जो नुकसान झेलना पड़ा इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता।
    घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। लेन नंबर- चार शास्त्रीनगर निवासी सुमन जोशी (68 वर्ष) सुबह करीब 11 बजे कुछ सामान खरीदने अपने घर से पैदल ही पड़ोस की दुकान तक गई थी। दुकान से लौटते वक्त अचानक बाइक सवार दो युवक उनके सामने आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-लूट के बाद बदमाशों को पता चला कि वे भी ठगे गए, जानिए...
    बकौल सुमन, युवकों ने पहले उनके पैर छुए और कहा कि हम आपके रिश्तेदार हैं और आपका आशीर्वाद चाहते हैं। युवकों ने महिला से यह भी कहा कि आपका आशीर्वाद हमारे लिए बहुत जरुरी है। इससे हमारे बुरे दिन लद जायेंगे। सुमन ने युवकों को आशीर्वाद दिया। सुमन उनको पहचानने की कोशिश कर ही रही थी युवकों ने एक बार फिर महिला को झांसे में लेने की एक और पासा फेंका।

    पढ़ें:-जांच में बीटीसी प्रमाण पत्र निकले फर्जी, 13 प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त
    माता जी कंगन उतारकर आशीर्वाद दे दो
    दोनों ठग अब महिला को अपने झांसे में ले चुके थे। उन्होंने सुमन से एक बार फिर कहा, माता जी हमे अपना आशीर्वाद दीजिए, ताकि हमारा आने वाला कल सुखमय हो। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह बोला, माता जी कंगन हमारे हाथ पर रख दो।
    सुमन ने ऐसा ही किया और कंगन उतारकर एक युवक के हाथ में रख दिए। आशीर्वाद मिलने के बाद उस युवक ने अपनी जेब से खिलौना मोबाइल निकाला और यह कहते हुए सुमन के बैग में डालने लगा कि मैं कंगन के साथ आपको यह मोबाइल भी दे रहा हूं, बच्चों के काम आयेगा।

    पढ़ें- हथियार की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
    होश में आकर ही सुमन मचाने लगी शोर
    ठग महिला के बैग में खिलौना मोबाइल डालकर चंपत हो गए। कुछ देर तक सुमन वहीं खड़ी रही। होश आने के बाद जब बैग खोला तो अंदर का नजारा देखकर सुमन की चीख निकल पड़ी। बैग में सिर्फ मोबाइल था, कंगन गायब थे। इससे पहले कि सुमन की चीख सुनकर आस-पास के लोग हरकत में आते, ठग वहां से काफी दूर जा चुके थे। सुमन की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दो अज्ञात युवकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
    सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस
    ठगी की इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस को अभी कोई क्लीपिंग नहीं मिली है। एसओ नेहरू कॉलोनी विनोद गुसाईं ने बताया कि युवकों के आसपास का ही होने की आशंका जताई जा रही है। वृद्धा के परिचितों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है।

    पढ़ें-बाजार में मांगते थे भीख, घरों में तांत्रिक का ढ़ोंग, पकड़े गए तो हुआ बुरा हाल