Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना की तोप, टैंक और रॉकेट लांचर देख रोमांचित दिखे युवा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Aug 2017 10:54 PM (IST)

    देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में दो दिवसीय सेना मेला शुरू हो गया। इस दौरान युवाओं ने अपनी सेना को करीब से जाना।

    Hero Image
    सेना की तोप, टैंक और रॉकेट लांचर देख रोमांचित दिखे युवा

    देहरादून, [जेएनएन]: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गढ़ीकैंट स्थित जसवंत सिंह मैदान में आयोजित अपनी सेना को जानिए मेले का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी देख स्कूली बच्चे और युवा खासे रोमांचित दिखे। तोप, टैंक और रॉकेट लांचर जैसे हथियारों के साथ युवाओं ने सेल्फी खींचने के साथ जानकारी भी हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना हर साल गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर उनके व आमजनों के बीच फासला कम करने के लिए सेना मेले का आयोजन करती है। शनिवार को दो दिवसीय मेले का शुभारंभ गोल्डन की डिविजन के जीओसी मेजर जनरल जेएस यादव ने किया। इस मौके पर देहरादून स्थित सेना की अलग-अलग यूनिट के सीओ और सैन्य अफसरों ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मेले का उद्देश्य सेना और आमजनों के बीच जागरूकता लाने के साथ ही सेना को नजदीक से समझने का मौका देना है।

    मेले में आर्मी पब्लिक स्कूल के अलावा गढ़ीकैंट क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ  युवाओं, महिलाओं, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने भाग लिया। मेले में सैन्य अफसरों ने सामुदायिक स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं के अलावा सेना की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य की जानकारी दी। इस मौके पर मेजर जनरल एसएस महल, डिप्टी जीओसी एचएस जग्गा, राजीव बक्शी, मोहन सिंह, एसएस ग्रेवाल आदि मौजूद रहे।

     

     

     यह भी पढें: दून के इन सतायु ने देखा ब्रिटिशर्स का पतन और भारत का उदय

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार में 'महात्मा' को जीवंत रखे हैं स्वतंत्रता के ये सारथी

    यह भी पढ़ें: साढ़े छह हजार फीट ऊंची पहाड़ी को हराभरा करने को आगे आए युवा