सड़क पर फूटा गैस उपभोक्ताओं का गुस्सा, लगाया जाम
पिछले एक माह से रसोई गैस न मिलने से नाराज लोगों का गुस्सा आज सड़कों पर फूट पड़ा। नाराज लोगों ने हरबर्टपुर पावटा साहिब मार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी वजह ...और पढ़ें

विकासनगर। पिछले एक माह से रसोई गैस न मिलने से नाराज लोगों का गुस्सा आज सड़कों पर फूट पड़ा। नाराज लोगों ने हरबर्टपुर पावटा साहिब मार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी वजह से कई वाहन जाम में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों से जाम खुलवाया।
गैस सिलेंडर मिलने की आस में स्थानीय लोग आज सुबह तीन बजे से ही हरबर्टपुर के अनमोल गैस एजेंसी पर लाइन लगाकर खड़े हो गए। आठ बजे उन्हें पता चला कि गैस सिलेंडर की गाड़ी आज भी नहीं आ रही है। इस पर उपभोक्ताओं का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने हरबर्टपुर पावटा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान आधे घंटे में ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जाम लगाने वालों में श्रवण कुमार, सुनिता रानी, रीता देवी, शमशेर सिंह, आरती, मुकेश, रहमान, दिलशाद, देवेंद्र चावला शामिल थे।
पढ़ें-रसोई गैसे की किल्लत को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।