13 छात्र-छात्राओं को मिला युवा संपादक सम्मान
राजधानी देहरादून में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित युवा संपादक प्रतियोगिता में तेरह बच्चों ने बाजी मारी। इन बच्चों को दैनिक जागरण ने पुरुस्कृत किया।
देहरादून, [जेएनएन]: दैनिक जागरण की युवा संपादक प्रतियोगिता के विजेता 13 छात्रों को युवा संपादक चुना गया। करीब दो माह तक चली इस प्रतियोगिता में इन युवा संपादकों ने अखबार बनाते समय अपनी बौद्धिक मेधा का परिचय दिया।
पटेलनगर स्थित जीआरडी ऐकेडमी में दैनिक जागरण युवा संपादक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजन सेठी ने सामाजिक सरोकारों की दिशा में हमेशा आगे रहने वाले दैनिक जागरण की तारीफ की। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में मार्गदर्शन कराने में दैनिक जागरण अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक के राजधानी के 22 स्कूलों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें आठ हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को दैनिक जागरण की ओर से एक फॉर्मेट मुहैया कराया गया था। जिसमें छात्रों को अखबार तैयार करना था।
इसके बाद इस फार्मेट को विशेषज्ञों और दैनिक जागरण की संपादकीय टीम ने जांच-परखने के बाद परिणाम घोषित किए। युवा संपादक का सम्मान लेते समय मेधावी छात्र-छात्राओं के परिजनों ने भी दैनिक जागरण की इस पहल की तारीफ की। प्रतियोगिता में आकाश इंस्टीट्यूट का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में अंजली कुमार, बीएम कंडवाल आदि मौजूद रहे।
इन्हें मिला पुरस्कार
नाम स्थान पुरस्कार
ओजस्विता सिंह प्रथम टैबलेट
तनिशा निगम द्वितीय साइकिल
आकांक्षा शाही तृतीय स्पोर्ट्स किट
सांत्वना पुरस्कार: आशीष लिंबा, जिशान, भावना अरोड़ा, रिया नौटियाल, शिवम डंगवाल, रेजुल सुन्द्रियाल, शुरुति, आस्था शर्मा, पारस पाल, जतिन अरोड़ा को सांत्वना पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें: डांडिया रास की रंगीन रात, शिप्रा गोयल ने लोगों को थिरकाया
यह भी पढ़ें: यहां गिरा था देवी सती का कुंज भाग, मां के दर्शन से होती मनोकामना पूरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।