डांडिया रास की रंगीन रात, शिप्रा गोयल ने लोगों को थिरकाया
हरिद्वार में हुए दैनिक जागरण के डांडिया रास में पहुंची बॉलीवुड सिंगर शिप्रा ने सभी को अपने गानों पर थिरकने को मजबूर कर दिया। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े सभी उत्साहित नजर आए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: दैनिक जागरण के बहुप्रतीक्षित डांडिया रास ने धर्मनगरी हरिद्वार के लोगों में उत्साह भर दिया। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बॉलीवड सिंगर शिप्रा गोयल ने अपनी आवाज का जादू बिखेर कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
शारदीय नवरात्र में दूसरे साल 2017 में दैनिक जागरण के बहुप्रतीक्षित डांडिया रास का आयोजन धर्मनगरी के लोगों के दिलो दिमाग पर सुनहरी यादों की छाप छोड़ गया। मंगलवार की शाम जब ऋषिकुल ग्रांउड पर डांडिया रास का शानदार आगाज हुआ तो हर ओर उल्लास नज़र आया। बॉलीवुड की गायिका शिप्रा गोयल ने जब अपनी सुर लहरियों की तान छेड़ी तो जनसमूह डांडिया लेकर मैदान में उतर पड़ा। बड़े, बुजुर्ग, बच्चे, युवा के साथ ही महिलाओं ने भी अपने मस्ती भरे अंदाज में शिप्रा के सुरों को बुलंदी प्रदान की। फिर क्या था ऋषिकुल ग्रांउड पूरी तरह मस्ती और भक्ति के रंग में डूबता चला गया। शाम से कब रात हो गर्इ यह किसी को याद ही नहीं रहा।
.jpg)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, महापौर मनोज गर्ग, जिलाधिकारी दीपक रावत, मदरहुड विवि के कुलाधिपति राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी ने शारदीय नवरात्र में दैनिक जागरण के इस पारिवारिक और धार्मिकता से सराबोर आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की। मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हर किसी के जीवन में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है। पर्व हमें उमंग, उत्साह और उल्लास से सराबोर करता है। भारतीय परंपरा के त्यौहारों पर डांडिया रास का आयोजन कर दैनिक जागरण ने धर्मनगरी के लोगों खुशियों की दोगुनी सौगात दे दी। वह इसके लिए धन्यवाद करते हैं।
वहीं जिले के महापौर मनोज गर्ग ने कहा शक्ति की प्रतीक मां शारदे के आशीष से आयोजन की निरंतरता को जागरण परिवार को भविष्य में बनाये रखना होगा। यह सामाजिक ताने बाने को मजबूती दिलाएगा। मदरहुड विवि के कुलाधिपति राजीव त्यागी ने कहा कि दैनिक जागरण एक छोटी सी शुरुआत कर आज विश्व का नंब वन अखबार बन गया है। यह सफर अनवरत चलता रहे यही मेरी शुभकामना है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. महावीर अग्रवाल ने भी दैनिक जागरण के आयोजन की सराहना की।

वहीं औपचारिक शुभारंभ के बाद गुलाबी ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे डांस फ्लोर पर डांडिया स्टिक के साथ वेलकम बैक और हंसी तो फंसी-फेम की शिप्रा गोयल ने मंच की जगमग लाइटों के बीच जैसे ही देवी स्तुति के बाद अपने सुर की तान छेड़ी तो पूरे पंडाल ने करतल ध्वनि से उनका इस्तकबाल किया। एक के बाद एक भांगड़ा पाले, बंबई से आया मेरा दोस्त, पतली कमर पर तेरा दिल फिसल गया, इना मीना डीका समेत कर्इ गानों के सुरीले अंदाज से लोगों को रंगना शुरू किया तो सबके सिर पर उनका जादू चढ़कर बोलने लगा। पंडाल में डांडिया लेकर महिलाएं, युवतियां, बड़े बुजुर्ग सभी ने एक दूसरे के सुर में सुर मिलाकर आयोजन को बुलंदी दी। वहीं इस दौरान लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने में भी लोग पीछे नहीं रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।