Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार बारिश से गिर रहा तापमान, अभी क्रम रहेगा जारी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 08:48 PM (IST)

    उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश का क्रम जारी है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।

    लगातार बारिश से गिर रहा तापमान, अभी क्रम रहेगा जारी

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश का क्रम जारी है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। 

    पिछले तीन दिनों से दून सहित पूरे उत्तराखंड में प्री-मानसून बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार रात भी करीब 12 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला जारी है। कई स्थानों पर बारिश रुक-रुक कर हो रही है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार में जलभराव की स्थिति भी बन रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 26.2 एवं 22.5 डिग्री रहा। जबकि बुधवार को क्रमश: तापमान 27.8 एवं 24.6 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अभी बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं।

    गुरुवार को भी बारिश का मिलाजुला असर देखने को मिला। देहरादून में रात से लगातार बारिश हो रही है। वहीं हरिद्वार में सुबह धूप निकल गाई। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व चमोली, पौड़ी में रात को बारिश के बाद सुबह से बादल छाए हैं। वहीं टिहरी में हल्की बारिश का दौर जारी है। साथ ही चारधाम यात्रा सुचारु है। 

    ऋषिकेश क्षेत्र में शुक्रवार की तड़के से ही वर्षा जारी है। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां के कई मोहल्ले ,मुख्य मार्ग और बाजार में जलभराव हुआ है। सड़कों के किनारे बने कुछ प्रतिष्ठानों में पानी भी घुसा है। गंगा के जलस्तर में आंशिक वृद्धि हुई है मगर यहां गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से करीब डेढ़ मीटर नीचे है। 

    केंद्रीय जल आयोग द्वारा गंगा और इससे जुड़ी सहायक नदियों पर बराबर नजर रखी जा रही है। जल आयोग के द्वारा गढ़वाल मंडल के प्रमुख स्थानों में विभिन्न नदियों के जल स्तर की जानकारी जुटाई जा रही है। कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत, हल्द्वानी में बारिश के बाद हल्के बादल छाए हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जून माह में 11 फीसद कम बरसे बादल 

    यह भी पढ़ें: चमोली में बादल फटने से मकान ध्वस्त, यमुनोत्री हाईवे बंद

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, बाधित हो रही सड़कें