Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटर के इस्तीफे पर छात्रों का हंगामा, धरने पर बैठे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    स्टेट कॉलेज आफ नर्सिंग के छात्रों ने कॉलेज के ट्यूटर के एकाएक इस्तीफा देने पर जमकर हंगामा काटा। छात्रों ने कॉलेज में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए धरना भी दिया।

    देहरादून, [जेएनएन]: चंदरनगर स्थित स्टेट कॉलेज आफ नर्सिंग के ट्यूटर के एकाएक इस्तीफा से छात्र भड़क गए। छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा काटा और इस्तीफे के खिलाफ धरना भी दिया।
    कॉलेज प्रांगण में धरने पर बैठे छात्रा-छात्राओं का कहना है कि मेंटर हेल्थ व एनेटमी के ट्यूटर जीबी सेवेस्टियन ने एकाएक इस्तीफा दे दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि यह इस्तीफा उन्होंने दवाब में दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-डीलरों को वाहन पंजीकरण के अधिकार पर परिवहन विभाग में तालाबंदी
    उन्होंने कहा कि ट्यूटर को काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। यही नहीं कॉलेज में अव्यवस्थाएं हावी हैं। ऐसे में शिक्षक दबाव में कार्य कर रहे हैं। शिक्षक के इस्तीफा देने से छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा।
    पढ़ें: अल्मोड़ा में मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

    पढ़ें:- रोडवेज कर्मियों ने आरएम दफ्तर में दिया धरना

    पढ़ें: आंदोलन की राह पर उत्तराखंड के कर वसूली अधिकारी